Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने पद पर 1 वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा भांकरोटा अग्निकांड को लेकर शोक व्यक्त किया. कहा कि घायलों के परिजनों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. मैं भी इस मार्ग से 50 साल से गुजर रहा हूं. लेकिन इतनी बड़ी दुखद घटना पहली बार देखी. #VasudevDevnani #RajasthanAssembly #BhankrotaFire #Condolences #SupportForFamilies #TragicIncident #PressConference