राजस्थान(Rajasthan) के कोटा(Kota) जिले के बोराबास गांव में डिस्पोजल के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस गांव में मंत्री मदन दिलावर(Madan Dilawar) की पहल पर बर्तन बैंक बनेगा. जिसका गांव में होने वाले शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जाएगा. #Disposableban #Barthanbank #madandilawar #kotanews #rajasthannews