राजस्थान के श्रीगंगानगर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ एक रिटायर्ड विंग कमांडर को शातिर ठगों ने अपना निशाना बनाया है। शेयर मार्केट में निवेश के तरीके सिखाने का झांसा देकर विंग कमांडर से 1 करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। जब विंग कमांडर ने अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन्हें ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।