Narehda Kotputli Janmashtami: 625 साल पुराने Gogaji के इस मंदिर में देखने मिलती है अनूठी मिसाल

  • 3:23
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2025

 Narehda Kotputli Janmashtami: नारेहड़ा (कोटपूतली) में जन्माष्टमी के अगले दिन सामाजिक समरसता की मिसाल देखने को मिल रही है. 625 साल पहले पुराने गोगाजी मंदिर के मेले में विभिन्न समुदाय के लोगों में सामाजिक समरसता और आस्था का केंद्र बना हुआ है. इसकी खासियत यह है कि मंदिर के प्रति हर जाति व धर्म के लोगों में गहरी आस्था है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन नवमी और दशमी को गोगाजी मंदिर पर मेला भरता है. इस दिन व रात्रि को सत्संग व जागरण होता है, जिसमें गायक प्रस्तुति देते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस मेले में एक बड़ा ढोल रखा जाता है, जिसे श्रद्धालु बजाकर गोगाजी के चरणों में उपस्थिति दर्ज कराते हैं.

संबंधित वीडियो