Rajasthan Textbooks Wrong Facts: किताबों में गलत GK, भविष्य़ से खिलवाड़, बदलाव कब? | Rajasthan News

  • 12:24
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2025

Rajasthan textbooks wrong facts: राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की घोषणा के बाद जिलों की संख्या बढ़कर 33 से 50 हो गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को विधानसभा में घोषणा कर 17 नए जिलों के गठन का ऐलान किया था. दिसंबर-2024 में राज बदला और फिर बीजेपी सरकार ने 9 जिलों को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया. वर्तमान में प्रदेश में कुल जिले 41 रह गए हैं. लेकिन स्कूलों की किताबों में यह संख्या अभी भी 33 ही है. राजस्थान के लाखों स्कूली बच्चों को गलत जानकारी पढ़ाई जा रही है. कक्षा 6, 7 और 8 की 'हमारा राजस्थान' पुस्तक में अब भी केवल 33 जिलों का ही जिक्र है

संबंधित वीडियो