Rajasthan Paper Leak Case: SI के गिरफ्तारी के बाद ED के निशाने पर अब कौन?

  • 6:17
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2024

Rajasthan SOG: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा-2021 में SOG टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर (Jaipur) स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 15 प्रशिक्षु SI को गिरफ्तार किया है. ये सभी जालौर, बाड़मेर और सांचौर जिले के रहने वाले हैं. आरोप है कि डमी ने पेपर पास किया था उसके बाद तीन महिलाएं दारोगा बनीं थी. लेकिन अब SI की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी (ED) का शिकंजा एसआई (SI) के रिश्तेदारों पर है आज भी गिरफ्तारी हो सकती है.

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST