Motidungri Ganesh: साल 2026 पहले पुष्य नक्षत्र पर सोमवार को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य पंचामृत अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है... पुष्य नक्षत्र को नक्षत्र का राजा माना जाता है और साल 2026 का पहला पुष्य नक्षत्र आज के दिन पड़ा है।पुष्य नक्षत्र के अवसर पर गजानन महाराज पर पंचामृत की पावन धार अर्पित की जाएगी। मंदिर प्रांगण फूलों की सुगंध, मोदकों की मिठास और भक्तों की गहरी आस्था से भक्तिरस में सराबोर है। भगवान गणेश सिंदूरी चोले में सुसज्जित होकर भक्तों को दिव्य दर्शन दे रहे है.... भक्त भी अपने आराध्य का आशीर्वाद लेने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं . #motidungriganesh #rajasthan #top #latestnews #MotiDungriGanpati #GanpatiBappaMorya #PanchamritAbhishek #PushyaNakshatra #GanpatiTempleJaipur #MotiDungriJaipur #GaneshBhakti #DivineBlessings #GaneshPuja #SpiritualJaipur #GanpatiDarshan