Rajasthan High Court : राजस्थान हाई कोर्ट में हर महीने दो शनिवार वर्किंग करने और ईवनिंग कोर्ट लगाने के फैसले के खिलाफ जयपुर हाईकोर्ट में आज वकील कार्य बहिष्कार करेंगे. वकीलों का कहना है कि ईवनिंग कोर्ट का कॉन्सेप्ट लागू करने में अभी बहुत सीमाएं हैं. इनमें से प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है. उनकी मांग है कि इस फैसले पर माननीय न्यायालय को विचार करना चाहिए. #rajasthan #highcourt #rajasthan #latestnews #sirecruitmentexam #lawyersstrike