राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) के मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं. प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल (State in-charge Radha Mohan Aggarwal) ने पार्टी कार्यकारिणी में बदलाव का संकेत दिया, जिसमें नए और पुराने कार्यकर्ताओं का संगम होगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (State President Madan Rathod) ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन निर्णय के रूप में बताया और कहा कि पार्टी इसमें हस्तक्षेप नहीं करती. वर्तमान में राज्य में छह मंत्री पद रिक्त हैं, और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही छह नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.