Naresh Meena Prashant Kishore Meeting: हाल ही में अंता उपचुनाव लड़ चुके नरेश मीणा की एक तस्वीर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की. खास बात यह भी है कि नरेश मीणा राजस्थान में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कवायद भी शुरू कर चुके हैं. इसके लिए वो आम आदमी पार्टी, आरएलपी और आजाद समाज पार्टी जैसे दलों से संपर्क की कोशिश भी कर रहे हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर के साथ उनकी तस्वीर भी बेहद खास है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है. नरेश मीणा के समर्थक और कई यूजर्स, इस तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.