Rajasthan Private bus strike: राजस्थान में चल रही बस संचालकों की हड़ताल के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने पहुंचा. संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात की. वार्ता बेनतीजा रहने के चलते हड़ताल अभी भी जारी रहेगी. बस एसोसिएशन का कहना है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के लिए कहा गया और बस संचालक इन बातों का ध्यान रखेंगे. लेकिन आरटीओ द्वारा 2 लाख रुपए का चालान बनाया जा रहा है, वो गलत है. बस संचालकों की मुख्य मांग है कि परिवहन विभाग ने जिन बसों में मॉडिफिकेशन को लेकर कार्रवाई शुरू की है, उन्हें सुधार के लिए कुछ समय दिया जाए. #Rajasthan #busstrike #latestnews #viralvideo