Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में सोमवार देर शाम बड़ा खुलासा किया. 9 अगस्त को गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि उसने यह पेपर उदयपुर निवासी कुंदन पंड्या से 5 लाख रुपये में खरीदा था. कुंदन से उसका संपर्क 2008 से था, जब राजकुमार तत्कालीन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय के PSO थे और कुंदन मंत्री के क्षेत्र में लाइजनिंग का काम करता था. इस पुराने रिश्ते का फायदा उठाकर कुंदन ने राजकुमार को SI भर्ती परीक्षा का लीक हुआ प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था.