राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly by-Election) में जीतने वाले सात नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज (3 दिसंबर) होगा. शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चैंबर में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक दौसा से डीसी बैरवा (MLA Dausa to DC Bairwa) , खसर से रेवंत राम डांगा (बीजेपी) (Rewant Ram Danga (BJP) from Khasar) , सलूंबर से शांता देवी मीणा (Salumbar to Shanta Devi Meena) , देवली उनियारा से राजेंद्र भाम्बू (Rajendra Bhambu from Devli Uniara), झुंझुनू से राजेंद्र गुर्जर (Rajendra Gurjar from Jhunjhunu), रामगढ़ से सुखवंत सिंह (Ramgarh to Sukhwant Singh), और चौरासी से अनिल कटारा शपथ (Anil Katara Shaath from Chaurasi) लेंगे. बीजेपी (BJP) के लिए ये जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर खसर सीट पर, जहां 20 साल बाद बीजेपी को जीत मिली है.