Rajasthan News: जोधपुर में बीते दिनों लूणी इलाके में पुलिस कांस्टेबल को बजरी माफिया ने कुचल दिया था, जिसकी मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. अब माता का थान थाने के एक हेड कांस्टेबल पर स्कॉर्पियो चढ़ा उसे जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. एक मामले की जांच के लिए थाना क्षेत्र के संत रविदास कॉलोनी में गए हेड कांस्टेबल पर यह हमला हुआ. उसने माता का थान में चार आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.