Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है और पहले की तरह पक्ष-विपक्ष आमने सामने दिख रहे हैं. सदन में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहा है. जबकि आश्चर्य की बात यह है कि सदन में जहां पक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं, तो विपक्ष नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं. ऐसे में बुधवार (3 सितंबर) को सदन में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई तो मानो कोई अनहोनी हो जाती. विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी कहा कि स्पीकर विधानसभा स्थगित नहीं करते तो अप्रिय स्थितियां हो सकती थी. #sanjaysharma #rajasthanvidhansabha #rajasthanassembly #latestnews #virlvideo