जालोर (jalore) जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश का दौर जारी है. सांचौर जिला मुख्यालय पर 1 इंच, रानीवाड़ा में 7, चितलवाना में 2, जालोर के जसवंतपुरा में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी हुई. जालोर में बांकली बांध का जलस्तर 17.79 फीट पहुंचा पहोंच गया है. साथ ही जालोर से जोधपुर जाने वाले मार्ग पर कुल थाना गांव में सुकड़ी नदी में उफान आने से जोधपुर जाने वाला रास्ते पर आवाजाही बंद हो गई है.