Kota News : Diwali की मिठास बढ़ाने आ गई "पटाखा मिठाई"!

  • 27:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2024

सरकार (Government) ने दिवाली पर जहां ग्रीन पटाखे जलाने पर जोर दिया है. वहीं कोटा (Kota) के एक मिठाई व्यवसायी ने पटाखों के आकार की मिठाई बनाकर पटाखों की कमी पूरी करने की कोशिश की है. हर साल दिवाली के अवसर पर ये व्यवसायी लाखों रुपए की फैंसी मिठाइयां बना कर बेचते हैं. कोटा के मिठाई व्यवसायी ने इस बार भी कुछ अलग करने के लिए अपने कारीगरों की मदद से पटाखों (Firecrackers) के आकार की मिठाइयां बनाई हैं.

संबंधित वीडियो