IMD Alert : राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया। प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर चला। श्रीगंगानगर में रविवार दोपहर तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हनुमानगढ़ में तेज बारिश हुई। इस दौरान आंधी चलने से फसलों को नुकसान हुआ। इसके अलावा झालावाड़ के इलाकों में तेज बारिश हुई। #IMDAlert #RajasthanWeather #WesternDisturbance #Rainfall #Hailstorm #Thunderstorm #CropDamage #RajasthanNews #WeatherUpdate #Ganganagar #Hanumangarh #Jhalawar #Farmers #Monsoon #ClimateChange #TopNews #BreakingNews #WeatherForecast #StormAlert #IndiaWeather