Cough Syrup Alert in Rajasthan: कफ सिरप… जो राहत देने के लिए होता है, राजस्थान में ये कफ सिरप अब बन चुका है मौत का कारण...भरतपुर, सीकर के बाद अब चूरू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है...यहां 6 साल के मासूम अनस की जान चली गई...सिर्फ इसलिए… क्योंकि उसे खांसी की दवा दी गई थी...वो दवा जिसे सरकार ने प्रतिबंध कर रखा है...सरकार कहती है कि सिरप पर बैन है...लेकिन सवाल ये है कि, अगर बैन है, तो ये जहर बाजार में बिक कैसे रहा है?... कौन है जो मौत को दवा के नाम पर बोतलों में भरकर बेच रहा है.? #coughsyrup #bhajanlalsharma #rajasthannews #childrenhealthcrisis #drugcontrollersuspended