Rajasthan News: चूरू(Churu) जिले की असली पुलिस ने दिल्ली पुलिस(Delhi police) की नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई फर्जी महिला थानेदार 10वीं में तीन बार फेल हुई. पकड़ी गई महिला आलीशान जीवन जीने के लिए फर्जी थानेदार बनी हुई थी. राजस्थान और हरियाणा के कई युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. महिला के निशाने पर बेरोजगार युवा थे. महिला पुलिस वर्दी पहनकर दिल्ली, जयपुर और हरियाणा वीआईपी सुविधा का फायदा उठा रही थी.