Churu: Delhi Police की फर्जी महिला SI गिरफ्तार, 10वीं में 3 बार फेल, नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगे

  • 3:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

Rajasthan News: चूरू(Churu) जिले की असली पुलिस ने दिल्ली पुलिस(Delhi police) की नकली महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई फर्जी महिला थानेदार 10वीं में तीन बार फेल हुई. पकड़ी गई महिला आलीशान जीवन जीने के लिए फर्जी थानेदार बनी हुई थी. राजस्थान और हरियाणा के कई युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. महिला के निशाने पर बेरोजगार युवा थे. महिला पुलिस वर्दी पहनकर दिल्ली, जयपुर और हरियाणा वीआईपी सुविधा का फायदा उठा रही थी.

संबंधित वीडियो

KISAN_RAJ_430PM
13:54
सितंबर 11, 2025 07:28 am IST