Jaisalmer Weather News: Jaisalmer पर गर्मी का प्रचंड प्रहार, प्याऊ बुझा रहे लोगों की प्यास | Latest

Rajasthan Weather News: जैसलमेर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. जिले में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए शहर के ह्रदय स्थल में फोर्ट के सामने परम्परागत प्याऊ लगाया गया है. परम्परागत पानी के मटके भरकर आमजन के किए पानी की व्यवस्था की गई है. स्थानीय लोग प्याऊ की सारी देख रेख का काम करते हैं.  

संबंधित वीडियो