राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों घने कोहरे का कहर बढ़ता जा रहा है, जिससे सर्दी भी तेज हो गई है. माउंट आबू में तापमान पांच डिग्री तक गिर चुका है, जबकि उत्तरी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे की स्थिति गंभीर होती जा रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ रही हैं. जयपुर समेत अन्य शहरों में भी सर्दी का असर महसूस हो रहा है, और कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे दृश्यता में कमी आ रही है.