Jhunjhunu Election Result: Congress के गढ़ Jhunjhunu में 21साल बाद BJP ने मारी बाजी | Latest News

  • 2:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 23, 2024

Jhunjhunu Assembly Seat By election Result: राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र भांबू ने करीब 44 हजार 599 वोटों से जीत लिया है. पहले नंबर पर रहे राजेंद्र भांबू को कुल 89 हजार 599 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार अमित ओला (Amit ola) हैं, जिन्हें इस उपचुनाव में 47 हजार वोट मिले हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) को 38 हजार 610 वोट मिले हैं. पुश्तैनी सीट पर चुनाव लड़े अमित ओला के लिए यह ऐतिहासिक हार भी है.

संबंधित वीडियो