जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय (Jodhpur Agricultural University) ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नया ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोजेक्ट (Drone Pilot Training Project) शुरू किया है. इस पहल के तहत युवाओं और किसानों को ड्रोन उड़ाने की प्रशिक्षण दिया जाएगा, और ट्रेनिंग पूरी करने पर उन्हें लाइसेंस भी प्रदान किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कृषि के विकास में मदद करेगा, साथ ही जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भी एक कारगर कदम साबित होगा. ड्रोन के माध्यम से खेतों में कीटनाशक छिड़काव जैसी तकनीकें अपनाई जाएंगी, जिससे उत्पादन बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, जिससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.