Kirori Lal Meena spoke to people in Kedarnath- Badrinath: उत्तराखंड में आपदा के चलते सवाई माधोपुर के 210 यात्री फंसे हुए हैं. चमोली के पास पहाड़ खिसकने और लैंडस्लाइड होने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है. इसी के चलते केदारनाथ- बद्रीनाथ के दर्शन करने गए यात्री 3 दिन से यहां फंसे हुए हैं. आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने फोन पर यात्रियों से बात की. उन्होंने यात्रियों को सहायता का आश्वासन दिया है. वहीं, मौके पर तैनात आईटीबीपी के कमांडेड धर्मेंद्र से भी बात की और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का आग्रह किया. #kirodilalmeena #latestnews #uttarkashi #uttarakhand #uttarakhandcloudburst