Raksha Bandhan 2025: राजस्थान में बड़े भाई-बहन का पवित्र त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहन पहुंची. जोधपुर, झालावाड़, बूंदी समेत तमाम जिलों की जेलों में रक्षाबंधन पर खास इंतजाम किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में अपने-अपने भाइयों को बहनों ने राखी बांधी. दूसरी तरफ कुछ दिन पहले खेजड़ी के लिए आंदोलन करने वाले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ अनूठे अंदाज में मनाया. #RakshaBandhan2025 #BrotherSisterLove #FestiveVibes #JailVisit #RakhiCelebrations #RajasthanNews #FestivalOfLove #SiblingBond