Jhunjhunu Khetri miscreants beat up people in hospital: झुंझुनूं में खेतड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में बदमाशों ने हमला कर दिया. लाठी-सरियों से मरीज, डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. बदमाश आधी रात इमरजेंसी में घुसे और जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने डॉक्टरों व स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं, हॉस्पिटल के डॉक्टर-कर्मचारियों में आक्रोश है. घटना रात करीब 1 बजे की है, इसका वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लहूलुहान हालत में आए एक मरीज के साथ इमरजेंसी कक्ष में 20 से 30 की संख्या में लाठी-सरियों से लैस युवक घुस आए और मरीज के साथ मारपीट करने लगे. #JhunjhunuNews #KhetriHospitalAttack #MiscreantsRampage #HealthcareSecurity #DoctorSafety #HospitalVandalism #LawAndOrder #JusticeDemanded