Rajasthan Weather Update: Kota से लेकर Dholpur तक अलर्ट; Chambal के किनारे रेस्क्यू टीम तैनात

  • 4:46
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

Rajasthan News: चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज (Kota Barrage) और जवाहर सागर डैम (Jawahar Sagar Dam) के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है. 

संबंधित वीडियो