Rajasthan News: चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज (Kota Barrage) और जवाहर सागर डैम (Jawahar Sagar Dam) के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है.