Rajsamand Murder Case: प्रेमी से संबंध के बाद कराया गर्भपात तो पत्नी ने पति को उतार दिया मौत के घाट

  • 5:42
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Rajasthan News: इंदौर की सोनम और मेरठ की मुस्कान ने जैसे पति की हत्या की साजिश रची थी वैसा ही मामला राजस्थान के राजसमंद में भी सामने आया है. राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र के प्रताप पुरा पुलिया पर 24 जून को दिनदहाड़े धारदार हथियार से शेरसिंह की गला काटकर हत्या करने और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में पुलिस ने सभी पेच खोलते हुए मुख्य आरोपी राम सिंह सहित उसके दो सहयोगियों और मृतक शेर सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. कांकरोली थानाधिकारी हंसराम सीरवी ने बताया की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध था. मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर और आरोपी राम सिंह के बीच बचपन से प्रेम संबंध थे. 2013 में परिवार ने दबाव बनाकर प्रमोद कंवर की शादी शेर सिंह से करवा दी. लेकिन वह अपने बचपन के प्यार को नहीं भूल पाई और लगातार राम सिंह से संपर्क में बनी रही. 

संबंधित वीडियो