Rajyasabha Elections 2024: राज्यसभा (Rajyasabha) की तीन सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में 27 फरवरी को मतदान होना है। दो दिन पहले नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों (Candidates) के नामों का ऐलान नहीं किया है। राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Elections) के प्रत्याशियों का ऐलान पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर होना है। कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों ही दल बड़े चेहरों को चुनकर राज्यसभा भेजेंगे. बीजेपी, (BJP) कांग्रेस, (Congress) निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से बीजेपी के दो और कांग्रेस (Congress) के एक प्रत्याशी की जीत होना तय माना जा रहा है। अगर प्रत्याशियों की संख्या 3 से ज्यादा हुई तो मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी. अन्यथा तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होंगे.