Ram Navami Ayodhya: अयोध्या (Ayodhy) में राम नवमी के अवसर पर रामलला (Ram Lalla) का सूर्य की किरणों से अभिषेक (Surya Abhishek) किया गया, जिसे 'सूर्य तिलक' नाम दिया गया. आज पूरा देश इस ऐतिहासिक और अद्भूत क्षण का गवाह बना. राजस्थान के शहरों में भी रामनवमी की धूम देखने को मिली.