RAS Exam 2024: RAS परीक्षा, Meena- Rathore और गुस्सा, अभ्यर्थी क्यों कर रहे डेट बढ़ाने की मांग?। Top

RAS Mains Exam 2024: RAS मेंस परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर चलने प्रदर्शन अब भी जारी है. 7 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं, इनमें 3 की तबियत रविवार (8 मई) को बिगड़ गई. हालांकि, अभ्यर्थियों को यह आश्वासन मिला है कि आज उनके पक्ष में फैसला हो सकता है. लेकिन वे परीक्षा की तारीख बदलने के साथ साथ RPSC से नियमित कैलेंडर जारी करने की मांग भी कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो

730am_raj
7:25
दिसंबर 18, 2025 09:25 am IST