Ravindra Singh Bhati की बढ़ी मुश्किलें, Balotara में FIR दर्ज, CID-CB करेगी जांच

  • 3:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024
Rajasthan News: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र (Barmer Lok Sabha Constituency) के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) सहित उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ बालोतरा पुलिस (Balotra Police) ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने भाटी सहित उनके 23 समर्थकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की है, जिसमें IPC की धारा 283, 186, 188, 147 का जिक्र है. चूंकि रविंद्र सिंह भाटी वर्तमान में शिव विधानसभा से विधायक हैं, इसलिए इस प्रकरण की जांच CID-CB करेगी.

संबंधित वीडियो