REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आयोजित कराई जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) गुरुवार सुबह शुरू हो गई है. यह एग्जाम 27 और 28 फरवरी को कुल तीन पारियों में होगा. बोर्ड सेक्रेटरी से जानें किन नियमों के कारण REET में नहीं हुई गड़बड़ी #reet