अनूपगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चेन्नई से संचालित 'फ्रेंड्स मिशनरी प्रेयर बैंड (FMPB)' और अन्य संगठनों द्वारा यह काम किया जा रहा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 23 वर्षीय युवक संदीप ने शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। गिरफ्तार इंचार्ज पलस बारजो ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह अब तक 454 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा चुका है। #ReligiousConversion #Anupgarh #ForcedConversion #ChristianConversion #FMPB #IndiaNews #RajasthanPolice