Jaipur: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर आज भी हड़ताल पर रहेंगे. एम्स आरडीए अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेगा, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड सेवाओं और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू और आपातकालीन ओटी चालू रहेंगे.FORDA (federation of resident doctors association) ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा तो कर दी है लेकिन दूसरे कई संगठनों की स्ट्राइक जारी है.