Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में सोमवार को आयोजित हुए 'राइजिंग राजस्थान समिट' में अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी (Karan Adani) ने कहा कि अगले पांच साल में राजस्थान में अदाणी ग्रुप (Adani Group) 7.5 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है. हम राजस्थान में ग्रीन एनर्जी ईको सिस्टम बनाएंगे. अदाणी समूह की राजस्थान के प्रति प्रतिबद्धता है. राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट और जयपुर हवाई अड्डे का विकास भी किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री ने सत्ता संभाली तो हमारी जीडीपी 1.85 ट्रिलियन थी. पिछले दशक में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है. जब पीएम ने 2014 में नेतृत्व संभाला तो 23 प्रतिशत लोग गरीबी में रहते थे. इसे घटाकर 11 फीसदी कर दिया गया है. पीएम आशा और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं. #RisingRajasthanSummit #KaranAdani #AdaniGroup #Rajasthan #PMModi #RajasthanInvestment #BusinessSummit #EconomicGrowth #InvestmentOpportunities #RajasthanDevelopment #InvestInRajasthan #BusinessInRajasthan #IndiaInvestment #EconomicSummit