Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस खास अवसर पर समिट में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी जयपुर आ रहे हैं. यहां उनकी स्पीच होना भी संभावित है. इस कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें सुबह 8:30 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक चलने वाले प्रोग्राम की पूरी जानकारी दी गई है.