राजस्थान के बालोतरा में NH 25 पर सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद हाईवे पर सोयाबीन तेल फैल गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। लोग बाल्टियों और ड्रमों में भरकर तेल ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और टैंकर को हाईवे से हटवाया। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।