Sardarshahar, Churu News: राजस्थान के सरदारशहर के बुकनसर फांटा के पास से पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा में महेंद्र डेलाणा के गुर्गे को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया. सरदारशहर क्षेत्र के कई पूंजीपतियों से विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा व महेंद्र डेलाणा द्वारा रंगदारी मांगने के मामले पुलिस थाने में दर्ज हो चुके हैं. #churu #rajasthan #crimenews #rohitgodara