Tonk Banas River Incident के बाद पीड़ित परिवार से मिलने Hospital पहुंचे Sachin Pilot | Top News

Tonk Banas River Incident:टोंक घूमने गए जयपुर के 11 युवक मंगलवार को नहाते समय बनास नदी में एक साथ डूब गए. हादसे की सूचना पर तुरंत जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. जब तक बनास नदी में डूबे युवकों को बाहर निकाला जाता, तब तक उनमें से 8 युवकों की मौत हो गई. तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है 

संबंधित वीडियो

1130pm_jaipur_raj
15:18
अक्टूबर 30, 2025 14:10 pm IST