Sajjangarh Fire: उदयपुर में सज्जनगढ़ अभ्यारण में 4 दिनों से लगी आग पर काबू पाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि जंगल में धुएं का गुब्बार अब भी उठ रहा है. लेकिन जिला कवेक्टर ने ये दावा किया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. आपको बता दें कि पिछले चार दिनों से सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में आग लगी हुई थी. इससे वन्य जीवों के साथ-साथ आबादी को भी खतरा था. आपको बता दें कि 2022 में भी यहां आग लगी थी,जिसके बाद सेना के हिलेकॉप्टर की मदद ली गई थी. #FIREINUDAIPURSAJJANGARH #UDAIPURSAJJANGARHSANCTUARY #FIREBRIGADESBATTLINGWITHONGOINGFIREIN #UDAIPUR #SAJJANGARHSANCTUARY