Sajjangarh Sanctuary Fire: सज्जानगढ़ अभयारण्य की पहाड़ियों में पिछले तीन दिनों से लगी आग तेज हवा के कारण और भी विकराल हो गई है। आग की लपटें और धुएं के गुबार शाम तक उठते रहे। दमकलों और वन कार्मिकों के प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।