सांचौर में भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर गांधव बाखसर हाईवे पर बनी अडवाड़ा-सिसावा हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। 'ऑपरेशन सिंधु' के बाद चल रहे सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'ऑपरेशन त्रिशूल' के तहत इंडियन एयर फोर्स की साउथ वेस्टर्न कमांड ने 'महागजराज' नाम से हवाई अभ्यास किया। इस दौरान सुखोई और जगुआर फाइटर जेट्स की गर्जना से सीमांत क्षेत्र गूंज उठा। भारतमाला एक्सप्रेसवे की 3 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी इस इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना ने 'टच एंड गो' ऑपरेशन के जरिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया।