Sawai Madhopur:सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में भारती टोल प्लाजा पर विवाद हो गया। खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की और टोल बूथों में तोड़फोड़ की। समर्थकों ने गाली-गलौज भी की। घटना में टोल कर्मी रमेश मीना और धर्मेंद्र घायल हुए हैं। विधायक के समर्थक आठ-दस गाड़ियों में आए थे और पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।