Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर की इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। एक पिता के हाथों से उसका मासूम बेटा छीन लिया गया और अब सवाल यही है कि क्या जंगल और इंसान की दूरी इतनी कम हो चुकी है कि हर साल किसी परिवार को अपने बच्चे की लाश उठानी पड़े। यह सिर्फ़ एक मौत नहीं, बल्कि चेतावनी है कि प्रकृति से खिलवाड़ की कीमत बहुत भारी है। #sawaimadhopur #tiger #leopard #rajasthan #topnews #tigerattack #leopardattack