स्कूल, मंदिर और अस्पताल, कहां-कहां मॉक ड्रिल की तैयारी?

Mock Drill: देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारी चल रही है. देश के 7 मई को 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं राजस्थान के18 जिलों के 28 शहरों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए गाइड लाइन भी जारी की गई है. हर जिले में जिलाधिकारी द्वारा मॉक ड्रिल को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मॉक ड्रिल का सायरन बजने वाला है. #RajasthanMockDrill #CivilDefenceExercise #DisasterManagement #EmergencyPreparedness #JaisalmerPreparedness #RajasthanNews #NationalSecurity #HomeMinistryInitiative

संबंधित वीडियो