Senior Teacher Recruitment Exam,Jaipur में बदले गए 2 परीक्षा केंद्र | RPSC | Rajasthan Latest News

  • 13:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Senior Teacher Recruitment Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज (7 स‍ितंबर) से शुरू होगी. प्रदेश भर में 3 लाख 82 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिए 8329 परिवेक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है. परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित रहने वाले परिवेक्षकों का वेतन रोका जाएगा. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का आयोजन 2129 पदों के लिए हो रहा है. दो पारियों में भर्ती परीक्षा होगी. पहली पारी में सुबह 10 से 12 दूसरी पारी में 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. जयपुर में185 केंद्रों पर परीक्षा होगी. #seniorteacherrecruitmentexam #rajasthan #rajasthanlatestnews #Jaipur

संबंधित वीडियो