SI Exam 2021 Cancelled: राजस्थान में RPSC SI भर्ती परीक्षा 2021 को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है, जिससे लाखों मेहनतकश युवाओं की उम्मीदें टूट गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया पर अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं, जिसका नतीजा शून्य है। 746 चयनितों को 51 करोड़ से ज्यादा वेतन दिया गया और ट्रेनिंग पर 59 करोड़ खर्च हुए, लेकिन सब बेकार! अब सवाल यह है कि इस बर्बादी का हिसाब कौन देगा? सरकार के पास क्या विकल्प हैं - नई परीक्षा, कड़ा सिस्टम या फिर सिर्फ वादे? इस मुद्दे पर हमारी खास बहस में बीजेपी प्रवक्ता प्रीति शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर और चयनित अभ्यर्थी के परिजन रामचंद्र बिजनिया के साथ हाईकोर्ट के वकील राहुल त्यागी ने रखी अपनी राय। क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी या युवाओं को मिलेगा न्याय?