SI Recruitment Paper Leak: ईमानदार अभ्यर्थियों को न्याय कब क्या रद्द होगी SI भर्ती परीक्षा?

  • 24:39
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2024
SI Recruitment Paper Leak Case: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम सोमवार सुबह राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) अकादमी पहुंची. टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टरो (Sub-Inspector) को पकड़ा. साथ ही एक एसआई को किशनगढ़ (Kishangarh) ट्रेनिंग सेंटर तो दो को उनके घर से हिरासत में लिया गया. एडीजी वीके सिंह (ADG VK Singh) ने उसी शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आंकड़े में एक और इजाफे की खबर दी. कुल 16 आरोपियों को पुलिस ने नाम जब्त किया है. इन 16 में से 14 को मेडिकल के बाद सेशन कोर्ट में पेषी के लिए लिए आज लाया गया. कोट से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. अब 12 मार्च को फिर दोबारा कोर्ट में पेशी होनी है. आज की पेशी के दौरान कोर्ट में जमकर हंगामा हुआ. कोर्ट में आरोपियों के साथ वहां मौजूद वकीलों ने मारपीट भी की. पेपर लीक (Paper Leak) मामले पर इस कार्रवाई पर खुद मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर दावा किया कि ये मोदी की गारंटी वाली सरकार है. इसमें आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.

संबंधित वीडियो